महीना: फ़रवरी 2013

लिखि लिखि पतियाँ

सुनो प्यार, तुमने कहा था जाते-जाते कि शर्ट धुलवाकर और प्रेस करवाकर रख देना। अगली बार आऊंगा तो पहनूँगा। लेकिन वो तबसे टंगी है अलगनी पर, वैसी ही गन्दी, पसीने की सफ़ेद लकीरों से सजी। मैंने नहीं धुलवाई। उससे तुम्हारी खुशबू जो आती है। *** *** *** तुम्हारा रुमाल, जो छूट गया था पिछली बार … पढ़ना जारी रखें लिखि लिखि पतियाँ

कुछ प्रश्न

कुछ प्रश्न हैं, जो अक्सर मस्तिष्क में उमड़-घुमड़ मचाते हैं, लेकिन अफ़सोस उनका जवाब नहीं मिलता। गर किसी के पास किसी एक प्रश्न का उत्तर हो तो बताए प्लीज़- 1. -मुस्लिम आतंकवाद का राग अलापने वालों को हिंदू आतंकवाद क्यों नहीं दीखता और हिंदू आतंकवाद की बात करने वाले मुस्लिम आतंकवादियों की बात पर चुप … पढ़ना जारी रखें कुछ प्रश्न

बीते हुए दिन… फिर से नॉस्टेल्जिया

नॉस्टेल्जिया बड़ी अजीब सी चीज़ होती है। पता नहीं ये एक मानसिक स्थिति है या मानसिक विकार या बीमारी, लेकिन है अजीब। मुझे लगता है कि कुछ लोग प्रवृत्ति से ही अतीतजीवी होते हैं और ये उनकी बीमारी नहीं होती। या तो शौक होता है या फिर आदत या खुशफहमी कि वो दिन लौटकर आयेंगे, … पढ़ना जारी रखें बीते हुए दिन… फिर से नॉस्टेल्जिया

कि तू प्यार में है

सुना था कि इश्क सिर्फ एक बार हुआ करता है या कि पहला प्यार भुलाए नहीं भूलता या फिर पहले प्यार सी गर्मी फिर कभी नहीं आ पाती...झूठ है सब,परले दर्जे का झूठ..."ये बातें झूठी बातें हैं, ये लोगों ने फैलाई हैं।" प्यार एक नहीं, हज़ार बार हो सकता है। पहले प्यार को छोड़कर या पहले प्यार … पढ़ना जारी रखें कि तू प्यार में है

सागर, तुम इतने रीते क्यों हो?

जानती हूँ कि बहुत से ब्लॉगर मित्र उसे जानते नहीं होंगे। जो जानते भी होंगे, उनमें से भी बहुत से उसे अच्छा नहीं समझते। औरतें तो अमूमन उसके ब्लॉग पर जाते भी डरती हैं, कुछ को छोड़कर। उसके लिखे को भी बहुत से लोग इरोटिक या अश्लील भी मानते होंगे, लेकिन मेरे लिए वो मेरा … पढ़ना जारी रखें सागर, तुम इतने रीते क्यों हो?

दिल एक रेगिस्तान है

मेरा दिल एक रेगिस्तान है। तुम्हारा प्यार बारिश की तरह बरस-बरसकर खो जाता है, लेकिन उसे भिगो नहीं पाता। फिर हवा चलती है और बूँदों के निशान भी मिट जाते हैं। कुछ नहीं बचता, न तुम्हारा प्यार और न उसका असर। एक काम करो, तुम हवा ही बन जाओ। कम से कम हर वक्त मेरे … पढ़ना जारी रखें दिल एक रेगिस्तान है

बीमारी

सुयश जॉगिंग करते हुए लगातार ऋचा के बारे में सोच रहा था. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार सी दिख रही थी. हमेशा खिले-खिले चेहरे वाली तेज-तर्रार लड़की अचानक से निश्तेज लगने लगी थी. सुयश ने कई बार सोचा कि पूछे क्या बात है? उसे कोई परेशानी तो नहीं है, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया. … पढ़ना जारी रखें बीमारी